top of page

बडी इलायची

  • Writer: Amit Gupta
    Amit Gupta
  • May 11, 2023
  • 1 min read

बडी इलायची नेपाल पूर्व हिमालय उत्तर प्रदेश के पर्वतीय इलाके व दक्षिण मालावार के जगंलो मे निलती है।

यह चरपरी हल्की तथा गर्म है ।कफ पित्त, खुजली ,विष ,मूत्र रोग, शिरोरोग नाशक है .

10 गाम इलायची के छिलके डेढ लिटर पानी मे उबालकर रख ले व थोडा-थोडा पिये प्यास या तृष्णा कम करती है।

जल मे बडी इलायची के छिलके पीसकर माथे पर लगाने से सिरदर्द कम होता है ।

इसके बीज को पीसकर खांड से खाने पर भी सिर दर्द कम होता है। बडी इलायची का काढा बनाकर

लेने से आराम आता है ।

 
 
 

Comments


©2020 by curefromayurveda. Proudly created with Wix.com

bottom of page