नींबू
- Amit Gupta
- May 1, 2023
- 1 min read
नींबू
नींबू रस फल है जो संसार के कोने-कोने में पाया जाता है । सुगंधयुक्त व सदाबहार फल है ।
महाराष्ट्र , मध्य प्रदेश ,असम , कर्नाटक , गुजरात तमिलनाडु प्रमुख उत्पादक राज्य है ।
गुण---कागजी नींबू खट्टा , वात्त-नाशक ,दीपन -पाचक और हल्का होता है । पित्त-कफ तथा
शूल मे लाभदायक व अग्निमांध मे नींबू का सेवन करना हितकर है ।
नींबू के रस मे चीनी और सुहागा मिलाकर मुख पर मलने से मुख की झाई और मुख
पर मलने से दाग मिट जाते है । कागजी नींबू का रस को पानी मे मिलाकर पीने से
शरीर मे स्फूर्ति आती है ।
नींबू के रस मे थोडा नमक व पिसी हुई काली मिर्च मिलाकर पीने से अजीर्ण एवं मंदाग्नि
दूर होती है ।
दोनो समय नींबू की शिकंजी पीने से वजन कम होता है । नींबू का पुराना सुखा अचार
पेट दर्द व गैस को शांत करता है ।

Comments