अकरकरा
- Amit Gupta
- Jun 18, 2023
- 1 min read
अकरकरा
अकरकरा पहली बरसात होते ही इसके पौधे निकल आते है।पीले रंग के फूल गुच्छो मे निकलते है ।
अकरकरा का मुख्य गुण उष्ण वीर्य बलकारक कटु व वात पित तथा शोथको नष्ट करता है ।
अकरकरा की सुखी डंडी का चूर्ण महुए के तैल मे पकाकर पक्षाघात या जिसको हाथ-पैरो मे दर्द
होता है मालिश करे। विशेषकर जिसको sciatica ( ग्रध्रसि ) का दर्द यानि कुल्हे से नीचे पैर मे दर्द
होता है उसे बहुत आराम मिलता है ।
दांतो और मसूडों मे दर्द होने पर अकरकरा का चूर्ण से दांतो व मसूडो मे मालिश करने से आराम मिलता है ।
4 माशा अकरकरा 8 माशा केसर ,लौंग ,जायफल प्रत्येक बराबर मात्रा मे पीसकर चूर्ण कर ले और शहद मे बेर जितनी गोली बनाकर सुबह शाम दुग्ध से लें ।यह शक्तिवर्धक व वीर्य को बल देती है और थकान को कम करती है ।
Comments